Monday, May 7, 2007

पांच लोगों की कथित हत्या की जांच के आदेश

रायपुर। बीजापुर जिले में पांच लोगों की कथित मुठभेड़ में मारे जाने या हत्या की खबर के बाद पुलिस महानिदेशक ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलिस महानिदेशक ओ पी राठौर ने एक समाचार पत्र में बीजापुर के पोंजेर गांव में पांच लोगों की कथित मुठभेड़ में मारे जाने या हत्याएं संबंधी रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच के आदेश दिए हैं। अधिकारियों ने बताया कि राठौर ने बीजापुर के पुलिस अधीक्षक रतनलाल को तत्काल मौके पर किसी जवाबदार पुलिस अधिकारी को भेजकर घटना के बारे में पता लगाने का निर्देश दिया है। पुलिस महानिदेशक ने कहा है कि यदि ग्रामीणों की हत्या हुई है तो हत्या का प्रकरण दर्ज कर तत्काल जांच की जाये।

गौरतलब है कि चार मई को प्रकाशित रिपोर्ट में बीजापुर के पोंजेर गांव में पांच लोगों की कथित एनकाउंटर या हत्याएं के संबंध में खबर प्रकाशित की गई थी। इस खबर के मुताबिक पोंजेर गांव के आदिवासियों ने बताया कि करीब एक माह पहले तलाशी अभियान पर निकले पुलिस बल और विशेष पुलिस अधिकारियों की टीम पोंजेर गांव पहुंची और छह लोगों को पेड़ के नीचे इकट्ठा किया और नक्सलियों का साथ देने का आरोप लगाया। इसके बाद पुलिस सबको अपने साथ दूसरे गांव ले गई। बाद में वहां से पांच लोगों की हत्या की खबर आई जबकि एक ग्रामीण लापता है। खबर के मुताबिक घटना के बाद से गांव खाली है तथा गांव वाले अब बीाजपुर के राहत शिविर में रहते हैं।


[Dainik Jagran, Monday, May 07, 2007 2:12:07 AM (IST) ]

No comments: