रायपुर। विधानसभा में विपक्ष के नेता महेन्द्र कर्मा ने दंतेवाड़ा में पुलिस मुठभेड़ में गत सप्ताह दो निरीह एवं निर्दोष आदिवासियों को मारे जाने की खबरों को बेबुनियाद बताते हुये पुलिस को क्लीन चिट दी है।
श्री कर्मा ने आज कहा कि दंतेवाड़ा के नयापारा में पुलिस मुठभेड़ में मारे गये दोनों आदिवासी नक्सली ही थे और वहां के पुलिस अधीक्षक ने भी शिकायतों की जांच में पाया कि मारे गये दोनों लोग नक्सली थे और 1998 में हुये बम विस्फोट मामले में भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि वह इस जांच से पूरी तरह से सन्तुष्ट हैं। उन्होंने बीजापुर जिलें के पोंजेर में फर्जी मुठभेड़ के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि इस मामले में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चरण दास महन्त पहले ही जांच की मांग कर चुके है और वह भी जांच के पक्ष में है। मामले की जांच में जो भी सच्चाई होगी सामने आ जायेगी। उन्होंने इस मामले की जांच के लिये कांग्रेस की उच्चस्तरीय समिति के द्वारा भी आने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि इसमें आखिर क्या बुराई है।
दंतेवाड़ा में दो निरीह लोगों को मुठभेड़ में मारे जाने का आरोप श्री कर्मा के धुर विरोधी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी लगा चुके हैं। इसके साथ ही राज्य मानवाधिकार आयोग ने भी मुठभेड़ को संज्ञान में लेते हुये पुलिस महानिदेशक ओ.पी.राठौर को नोटिस जारी किया है। मानवाधिकार संगठनों ने भी मुठभेड़ के फर्जी होने का आरोप लगाया है और उनके नक्सली की बजाय मजदूर होने का दावा किया है।
प्रदेश युवक कांग्रेस ने भी कल ही पोंजेर एवं दंतेवाड़ा की इन कथित फर्जी मुठभे़डों की सीबीआई जांच करवाने की मांग को लेकर राजधानी में धरना प्रदर्शन एवं राज्यपाल को ज्ञापन दिया। उन्होंने बस्तर में चल रहे सलवा जुडूम अभियान को बन्द करने तथा उसके कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही कथित गुंडागर्दी को भी रोकने की मांग की है।
नक्सलियों के खिलाफ चल रहे सलवा जुडूम अभियान की अगुवाई कर रहे श्री कर्मा ने प्रदेश युवक कांग्रेस के आन्दोलन के बारे में पूछे जाने पर कहा कि आखिर इसमें नया क्या है। जोगी समर्थक शुरू से ही इस अभियान का विरोध करते रहे हैं और उसी परिप्रेक्ष्य में ही कल का उनका आन्दोलन था। उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में कहा कि इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। वह नक्सलियों के आतंक के खिलाफ शुरू लड़ाई को उसके मुकाम तक जरूर पहुंचायेंगे।
[Source: Jagran Monday, May 21, 2007 2:00:38 AM (IST) ]
No comments:
Post a Comment