Monday, May 21, 2007

कथित फर्जी मुठभेड़ की जांच के लिए कांग्रेस की समिति बस्तर में

जगदलपुर/रायपुर। नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में कथित फर्जी मुठभेड़ में सात आदिवासियों के मारे जाने की घटना की जांच के लिये कांग्रेस की दस सदस्यीय समिति कल यहां पहुंचेगी।
पार्टी सूत्रों के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर गठित समिति के सदस्य 22 मई को मुठभेड़ स्थल पुंजेर पहुंचेंगे, जहां वे आदिवासियों और पुलिस प्रशासन से चर्चा करेंगे। समिति बस्तर अंचल में नक्सलियों के खिलाफ छेडे़ गये अभियान सलवा जुडूम के संबंध में भी आदिवासियों से चर्चा कर अपनी रिपोर्ट 25 मई को पार्टी अध्यक्ष को सौंप देगी।
सूत्रों के मुताबिक समिति में गुजरात के सांसद मधुसूदन मिस्त्री के अलावा सुश्री सुशीला त्रिया , मारगेट हुजूर (झारखंड), मूलचंद मीणा (राजस्थान) और मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष की नेता जमुनादेवी भी शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि 21 मार्च को नक्सली प्रभावित बीजापुर जिले के पुंजेर में कथित तौर पर फर्जी मुठभेड़ में पुलिस ने सात आदिवासियों को मार दिया था। मामला उजागर होने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में आदिवासियों के शव जमीन से खोदकर निकाले गये थे।
[Source: Jagran Monday, May 21, 2007 2:00:38 AM (IST) ]

No comments: