Wednesday, May 23, 2007

कांग्रेस जांच दल को बस्तर जाने से रोकने की कोशिशें

पांच सदस्यीय दल करेगा फर्जी मुठभेड़ मामले की जांच

रायपुर । फर्जी मुठभेड़ मामले की जांच करने कांग्रेस का उच्च स्तरीय दल कल रायपुर आ रहा है। इस दल को घटना स्थल तक जाने से रोकने के लिए कांग्रेस से जुड़े एक गुट के सदस्यों ने आज काफी प्रयास किया गया। इसके बावजूद जांच दल के सदस्यों ने दो टूक जवाब दे दिया है कि उन्हें पुलिस नहीं दी गई तो भी वे बस्तर क्षेत्र का जांच दल की मुखिया जमुना देवी एक दिन पूर्व आज रायपुर पहुंच गई।

पोजेंर में हुई फर्जी मुठभेड़ सहित अन्य घटनाओं में मारे गए आदिवासियों की जांच के लिए कांग्रेस हाईकमान ने जांच के लिए पांच सूत्रीय दल का गठन किया है। यह दल दंतेवाड़ा व बीजापुर क्षेत्र भी जाएगा। जांच दल के सदस्य आज 22 मई को राजधानी पहुंचने वाले थी एक दिन पूर्व पुलिस प्रमुख ओपी राठौर की अचानक हुई मौत के चलते कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया। अब यह दिन बाद कल 23 मई को आ रहा है।

कार्यक्रम में अचानक हुए बदलाव की खबर जमुना देवी को नहीं मिल पाई। सायं 4 बजे भोपाल में जब वे टे्रन में सवार हुई तब उन्हें संशोधित कार्यक्रम की खबर मिली। जांच दल के अन्य सदस्य मधुसूदन मिस्त्री, सुशीला तिरीया, पूर्व सांसद मूलचंद मीना, नई दिल्ली से विमान द्वारा कल दोपहर रहे है, सूत्रों की माने तो इस दल को रायपुर आने से रोकने के लिए काफी प्रयास किए गए तरह-तरह के बहाने बनाए गए। उनसे कहा गया कि पुलिस प्रमुख के निधन के कारण बस्तर के वरिष्ट अधिकारी रायपुर आ गए है। एसी स्थिति में उन्हें नीचले तबके के पुलिस कर्मचारी सुरक्षा मुहैया नहीं करा पाएंगे। इसलिए कार्यक्रम फिलहाल स्थगित कर दे। बताया जाता हे कि इसके पीछे कांग्रेस के ही एक गुट विशेष के लोगों का हाथ था ज्ञात हो कि बस्तर में चल रहे सलवा जुडूम को लेकर कांग्रेस पार्टी दो खेमो में बंट गई है, एक खेमा इसे बंद करने की लगातार मांग कर रहा है, वहीं दूसरा सलवा जुडू जारी रखने के पक्ष में है, सांसद अजीत जोगी की पहल पर कांग्रेस हाईकमान के निर्देश पर यह दल प्रदेश के दौरे पर आ रहा है। बीजापुर के प्रकासित परिवार के सदस्यों, कांग्रेस कार्यकताओं व अधिकारियों से मिलकर यह दल मामले की जांच करेगा। इसके बाद जांच रिपोर्ट हाईकमान को सौपी जाएगी।

(Source: deshbandhu May 23, 2007)

No comments: