Friday, May 18, 2007

फर्जी मुठभेड़ : कांग्रेस का उच्च स्तरीय जांच दल परसों आएगा

रायपुर । बस्तर में अब तक हुई फर्जी मुठभेड़ की जांच के लिए कांग्रेस का पांच सदस्यीय उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल 21 मई को रायपुर पहुंच रहा है। यह दल यहां से सड़क मार्ग द्वारा दंतेवाड़ा के लिए रवाना होगा। जांच दल विस्तृत रिपोर्ट हाईकमान को सौंपेगा।

जानकारी के अनुसार हाईकमान के निर्देश पर यह दल रायपुर आ रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद अजीत जोगी ने इस संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से शिकायत की थी। उन्होंने बस्तर क्षेत्र में आदिवासियों के फर्जी मुठभेड़ में मारे जाने की घटना से हाईकमान को विस्तार से जानकारी देते हुए मामले की जांच के लिए कांग्रेस का उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल बस्तर भेजने का आग्रह किया था। इसके अलावा समाचार पत्रों में लगातार फर्जी मुठभेड़ की खबर प्रकाशित हो रही है। आदिवासियों की हत्या फर्जी मुठभेड़ के नाम पर किए जाने के मामले को कांग्रेस हाईकमान ने काफी गंभीरता से लिया है। इसके बाद ही एक पांच सदस्यीय उच्चस्तरीय दल भेजने का आदेश दिया है।

जानकारी के अनुसार इस दल में अभा कांग्रेस कमेटी की पूर्व सचिव सुशीला त्रिया, सांसद मधुसूदन मिस्त्री, शिवशंकर मीणा, मौरिश कुजूर व मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती जमुना देवी शामिल हैं। जांच दल के चार सदस्य नई दिल्ली से नियमित विमान सेवा से रायपुर आएंगे। जमुना देवी रेल मार्ग से यहां पहुंचेगी। रायपुर आने के बाद यह टीम उसी दिन सड़क मार्ग से जगदलपुर के लिए रवाना होगी। 22 मई को सुबह यह टीम दंतेवाड़ा के लिए प्रस्थान करेगी। मुठभेड़ में मारे गए परिजनों व पुलिस अधिकारियों से भी यह दल मुलाकात कर दूसरे दिन राजधानी लौट आएगी। बताया जाता है कि यह दल फर्जी मुठभेड़ के अलावा शिविरों में रहने वाले आदिवासियों से भी मुलाकात करेगा। जांच दल इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट बनाकर कांग्रेस हाईकमान को सौंपेंगा।

(Source: Deshbandhu May 19, 2007)

No comments: